गोरखपुर, जुलाई 23 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। महराजगंज के कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरा रसूलपुर गांव निवासी विनय कुमार ने पुलिस को बताया कि बहन अंगीरा की शादी पीपीगंज के वार्ड नंबर सात निवासी अजय प्रजापति के साथ 2021 में हुई थी। ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा आए दिन बाइक व तीन लाख रुपये की मांग करके बहन को प्रताड़ित किया जाना लगा। पुलिस आरोपी पति अजय प्रजापति, ससुर कैलाश प्रजापति, सास जन्त्री प्रजापति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...