गोरखपुर, नवम्बर 13 -- बेलीपार, हिन्दुस्तान संवाद। बेलीपार निवासी पूनम पुत्री जयराम ने अपने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने पूनम के पति गंगासागर, सास, ससुर और ननद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूनम ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 2005 में गोला थाना क्षेत्र के रामपुर गडरी निवासी गंगासागर से हुई थी। शादी में लाखों रुपये के दहेज व सामान दिए गए थे। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करने लगे। मना करने पर उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की जाने लगी। 7 दिसंबर 2024 को जब पूनम अपने रिश्तेदारों के साथ ससुराल पहुंचीं तो उन्हें घर से भगा दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।...