गोरखपुर, अगस्त 2 -- जंगल कौड़िया, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र की संजना शुक्ला पुत्री सर्वजीत ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि शादी आर्य समाज मंदिर शिवपुरी कामता चिनहट लखनऊ से 13 सितंबर 2024 को अमन मिश्रा निवासी स्वराजनाथ ब्रहमपुर थाना सलोन जिला रायबरेली के साथ हुई थी। ससुराल गए अभी एक साल भी नहीं हुआ कुछ ही दिन बाद से मेरे पति अमन मिश्रा, ससुर बिषचन्द मिश्रा, सांस पुष्पा देवी के द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना शुरू कर दी गई। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...