हापुड़, जुलाई 15 -- क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न, मारपीट और गंभीर मानसिक शोषण के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने एसपी को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी कुछ साल पहले मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वालों का व्यवहार बदला-बदला सा रहा और धीरे-धीरे उस पर दहेज के लिए दबाव बनाया जाने लगा। आरोप है कि विवाहिता की सास और पति ने उस पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार करना शुरू कर दिया। रोज़ ताने मारना, मारपीट करना और सामाजिक रूप से बदनाम करने की धमकी देना आम हो गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी सास का चरित्र ठीक नहीं है। घर मे बाहरी लोगों का आना जाना रहता है, विरोध करने पर उसे भी उन लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता था। पीड़िता ने यह भी कहा कि कई बार उसे जान से मारने की धमकी दी गई और घर से...