अमरोहा, नवम्बर 13 -- गजरौला। ससुराल वालों ने विवाहिता से मारपीट व गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। मायके वाले पीड़िता को मायके ले गए। मामले में विवाहिता के पिता की तहरीर पर आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बोरा निवासी कलवा खां ने अपनी पुत्री साईन का निकाह करीब सात साल पहले गजरौला थाना क्षेत्र के गांव करमल्लीपुर निवासी कयामुद्दीन के साथ किया था। आरोप है कि निकाह के कुछ माह बाद ही ससुराल वालों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि मंगलवार को साईन के साथ उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। साईन ने फोन करके अपने मायके वालों को घटना की जानकारी दी। मायके वाले उसकी ससुराल पहुंचे व साईन को लेकर मायके आ गए। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार न...