गिरडीह, अगस्त 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना में विवाहिता की शिकायत पर ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरसिंहरायडीह निवासी पिंकी देवी के द्वारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर परिवार पत्र के आलोक में दर्ज की गई है। प्राथमिकी में पिंकी के पति कृष कुमार रजक, सास यशोदा देवी, ससुर बैजनाथ रजक, भैंसूर दीपक रजक एवं गोतनी कंचन देवी को अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि पिंकी का विवाह 22 मई 2021 को कृष सुमार रजक के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के गंसुवा गांव स्थित शिव मंदिर में हुआ था। विवाह के बाद पिंकी अपने ससुराल में ठीक से रही। इस बीच उसे एक बेटा रामवीर रजक भी हुआ। इसके बाद सभी आरोपी मिलकर पिंकी को दहेज के लिए गाली-गलौज ...