अररिया, जनवरी 17 -- पलासी, (ए.सं.)। पलासी थाना क्षेत्र के तरबी दीपनगर गांव मे ससुराल वालों द्वारा अपनी पुत्र वधू को प्रताड़ित कर गायब कर देने का मामला सामने आया है। इस बाबत सिकटी थाना क्षेत्र के सालगोड़ी निवासी शहनाई बेगम ने पलासी थाना में अपने दामाद, समधी सहित चार लोगों के खिलाफ एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज केस में दानिश आलम, इसराइल, शहनाज, मंगला को नामजद अभियुक्त बनाया है। दर्ज प्राथमिकी में सूचिका शहनाई बेगम ने कहा है कि उनकी पुत्री ईसरत की शादी दो वर्ष पूर्व तरबी दीप नगर वासी दानिश के साथ हुई थी। शादी के बाद उनकी पुत्री ससुराल में रहती थी। एक दिन मुझे फोन से सूचनी मिली कि आपकी पुत्री किसी लड़का को लेकर फरार हो गया है। सूचना पर जब वे तरबी पहुंचा तो ग्रामीणों ने बताया कि उनकी पुत्री को ससुराल वालों उक्त नामजदों द्वारा बुरी तरह मा...