खगडि़या, जुलाई 15 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि भरतखंड थाना क्षेत्र के लोनियाचक मथुरापुर गांव में सोमवार को ससुराल वालों ने एक विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर दिया। मृतका लोनियाचक मथुरापुर गांव निवासी रोहित चौधरी की 25 वर्षीया पत्नी गौरी देवी बताई जा रही है। घटना सोमवार की दोपहर की है, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों को तब जानकारी हुई जब ससुराल वाले द्वारा बारिश के दौरान शव को ठिकाने लगाने के लिए लोनियाचक दियारा की ओर निकले। स्थानीय लोगों को घटना की सूचना मिलते ही सूचना स्थानीय पुलिस व मृतका के मायके वालों को दी। सूचना मिलते ही भरतखंड थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी पुलिस बल के साथ मथुरापुर गांव पहुंची, लेकिन तब तक ससुराल के लोगों द्वारा शव को गायब कर दिया था। तेज बारिश व अंधेरा होने के कारण पुलिस दियारा पर पीछा नहीं कर सकी। हालांकि इस घटना को लेकर भरतखंड प...