बरेली, दिसम्बर 1 -- मीरंगज। दहेज में दो लाख रुपये न मिलने पर ससुराल वालों ने महिला और उसके भाई को लाठी डंडों से पीटा, फिर घर से निकाल दिया। सिरौधी अंगदपुर गांव में रहने वाली आशा के मुताबिक उसकी शादी भोजीपुरा के गांव बिलवा निवासी हरीश के साथ हुई थी। गुरुवार शाम करीब पांच बजे पति हरीश, जेठ संतोष, ससुर रामकृपाल, ननद विंद्रा व प्रतिभा, सास रूपा ने दहेज के लिए उसे और उसके भाई विपिन को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पड़ोसियों ने उन्हें बचाया। आशा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...