गोरखपुर, जून 18 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद सहजनवा थाना क्षेत्र के सहरी में ससुराल आए दामाद और उसके मौसी की लड़की को मनबढ़ ससुराल वालों ने लाठी-डंडे व रॉड से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद लड़की को जमीन पर घसीट दिया। साथ बाइक भी तोड़ दी। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। मूलतः हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के सुरवलिया निवासी नरेश चौहान सोमवार रात अपने ससुराल सहजनवा थाना क्षेत्र के सहरी गांव गए थे। साथ में मौसी मौसा व उनके बेटी बेटा भी आए थे। आरोप है कि ससुराल वाले व रिश्तेदारों ने मारपीट की है। पुलिस द्वारिका, मुन्ना और गंगाराम निवासी सहरी के खिलाफ केस दर्ज जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...