बोकारो, जनवरी 5 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगवाली गांव में दहेज हत्या का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मृतका के मायके वालों की ओर से रविवार को पेटरवार थाना में लिखित आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस मामले को लेकर पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति बिनोद रविदास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में तेनुघाट उपकारा भेज दिया है। इस बीच मृतका के परिजन पेटरवार थाना पहुंचकर न्याय की फरियाद थाना प्रभारी से की और कठोर से कठोर सजा दिलाने की गुहार लगाई। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। नीतू दहेज की भेंट चढ़ी : रामगढ़ जिला के मांडू थाना क्षेत्र के बड़गांव ग्राम निवासी मृतका के भाई रामविलास राम ने पेटरवार थाना पुलिस को दिये लिखित आवेदन में कहा ...