बरेली, मई 7 -- शाही, संवाददाता। मायके से कार एवं पांच लाख रुपए न लाने पर ससुराल वालों ने काढ़ा पिलाकर महिला का गर्भपात कराया। मायके सूचना देने पर मिट्टी का तेल छिड़ककर महिला को जलाकर मारने की कोशिश की। आरोपियों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। शाही के गांव चकरपुर लमकन निवासी जीनत की शादी शराफत निवासी गुलड़िया मीरगंज के साथ 8 वर्ष पूर्व हुई थी। जीनत का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज लाने का ताना मारकर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे, कई बार पंचायतें कीं। ससुराल वाले मायके से कार व पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इसी दौरान वह गर्भवती हो गई। पति के परिजनों को बताने पर उसको दवाई बताकर काढा पिला दिया। काढा पीने के बाद उसका गर्भपात हो गया। मायके वालों को सूचना देने पर आरोपियों ने मिट्टी का तेल छिड़ककर जलाकर मारने की कोशिश की। लोगों को ...