बिजनौर, जनवरी 30 -- क्षेत्र के गांव जमालपुरमान निवासी विवाहिता ने स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव मधुपुरा निवासी ससुराल वालों व उनके रिश्तेदारों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्र के गांव जमालपुरमान अपने मायके में रह रही विवाहिता कौसरजहां पत्नी अंसारी शाहरुख ने रिपार्ट दर्ज कराई। बताया कि उसकी शादी 24 मई 2021 को अंसारी शाहरुख निवासी मधुपुरा थाना स्योहारा हाल निवासी सम्मू पटेल की चाली लाल मील के पास थाना गोमतीपुर, अहमदाबाद, गुजरात के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही कम दहेज को लेकर पति अंसारी शाहरुख, उसका भाई अंसारी इमरान, बहन तबस्सुम पुत्रगण मुस्तकीम मां सायरा बानो आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे। कौसर जहां के भाई के समझाने पर भी नहीं माने। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटे सहित उसे घर से निकाल दिया। वह अपने भाई क...