गिरडीह, मई 30 -- हीरोडीह। ससुराल वालों के हैवानियत से मजबूर महिला बच्चे संग पिछले पांच साल से मायके में रहने को विवश है। जिसे लेकर पीड़िता ने हीरोडीह थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला हीरोडीह थाना क्षेत्र के दनुटांड गाँव की है। 28 वर्षीय पीडिता विधवा आरती का कहना है कि मेरी शादी दनुटांड़ के मौजी साव के पुत्र दिलीप साव से विगत दस साल पूर्व में हिन्दु रीति रिवाज के साथ शादी किया गया था। तथा शादी के बाद दो बच्चे का जन्म हुआ। कोई कारण वाश मेरे पति का देहांत 16 अगस्त 2020 में हो गई थी। उसके बाद ससुराल वालों में सास, ससुर, देवर आदि ने मिलकर मेरे साथ पति के मरने का प्रताड़ना देकर एवं मेरे साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। लेकिन मैं अपने बच्चे के साथ गरीब पिता के घर में पिछले पांच वर्षों से रहने को मजबूर हूं ससुराल वालों ने न मे...