गंगापार, फरवरी 28 -- ससुरालियों की प्रताड़ना से आजिज विवाहिता ने कमरे में खुदकुशी कर ली। घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग मकान में ताला लगाकर भाग गए। इस बात की जानकारी जैसे ही विवाहिता के मायके पहुंची सभी बदहवास हो बेटी के घर पहुंच रोने बिलखने लगे। पिता की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस ले गई। शुक्रवार को विवाहिता के पिता मेजा थाने पहुंच पति, सास, ससुर सहित छह के खिलाफ बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मार डालने की तहरीर दी। औद्योगिक थाना के चाड़ी चटकहना गांव निवासी ब्रह्मानंद निषाद ने अपनी बेटी मनोरमा निषाद की शादी 2021 में सिंहपुर कला गांव के श्री कांत निषाद उर्फ लल्लू पुत्र शिवधारी निषाद के साथ की थी। शादी में अपने सामर्थ्य के अनुसार बेटी को दान दहेज देकर विदा किया। कुछ दिन तक ससुरालियों का व्यवहार सही रहा। समय बी...