औरैया, नवम्बर 9 -- औरैया, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के समरथपुर गांव में मायके आई एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम समरथपुर निवासी बलराम ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री रिंकी की शादी करीब 14 वर्ष पहले इटावा जनपद के पुरविया टोला निवासी श्रीकृष्ण के पुत्र आकाश से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ की थी। विवाह के कुछ वर्ष बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग रिंकी को दहेज व अन्य कारणों को लेकर प्रताड़ित करने लगे। पिता ने बताया कि पति आकाश व उसके परिजन आए दिन गाली-गलौज और मारपीट करते थे। उन्होंने कहा कि रिंकी अक्सर बीमार रहती थी, लेकिन ससुराल ...