गुड़गांव, सितम्बर 12 -- सोहना, संवाददाता। शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दौला गांव के एक 25 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दवा बिक्रेता अजयपाल सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने एक महिला समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब ढाई बजे हुई, जब अजयपाल ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने अपनी पत्नी की साड़ी का इस्तेमाल कर पंखे से फंदा लगाया। सुबह जब अजयपाल अपने कमरे से बाहर नहीं आया, तो परिजनों को शक हुआ। दरवाजा खोलने पर उनका कलेजा कांप उठा, जब उन्होंने उसे फांसी के फंदे पर लटका पाया। तुरंत ही इसकी सूचना सदर थाना सोह...