गुड़गांव, अप्रैल 11 -- गुरुग्राम। ससुराल वालों की प्रताडऩा से परेशान होकर एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सेक्टर-40 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर परिजनों को नामजद करते हुए बीएनएस की धारा 108, 3(5) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रेम विहार टिबा के रहने वाले शुभम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बहन शिवानी की शादी मोहियाल कॉलोनी में मनीष कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही मनीष कुमार और उसके परिजन उनकी बहन शिवानी को परेशान करने लगे थे। आठ अप्रैल को उन्होंने शिवानी को इतना प्रताड़ित किया कि उसकी बहन ने अपनी जान ही दे दी। इसकी सूचना उन्हें पुलिस के माध्यम से लगी तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को मनीष कुमार सहित उनके पिता ह...