मेरठ, जुलाई 15 -- ब्रह्मपुरी क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पर शिकायत देकर बताया कि पति और ससुराल वालों ने उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या कर दी। पीड़ित महिला का कहना है कि उसकी शादी एक साल पहले हापुड़ निवासी युवक से हुई थी आरोपी पति कम दहेज लाने के चलते अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उसका उत्पीड़न करता था और अब समझौते का दबाव बना रहा है। माधवपुरम निवासी गुलनाज ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसका निकाह एक साल पहले हापुड़ निवासी सुफियान से हुआ था। आरोप है कि जब वह गर्भवती हुई, तभी सुफियान और उसके परिवार वालों ने कम दहेज लाने को लेकर उत्पीड़न शुरू कर दिया। आरोपी ससुराल वाले आए दिन नई-नई डिमांड करने लगे। एक माह पहले पति ने अपने परिवार वालों के स...