कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर, संवाददाता। अनवरगंज में महिला ने बेटी के ससुरालियों पर प्रताड़ित करने और उसके देवर पर छेड़खानी का आरोप लगाया। बेटी को बंधक बना भूखा रखते हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। अनवरगंज निवासी महिला के अनुसार आठ पहले कल्याणपुर निवासी युवक से बेटी की शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ससुरालीजन बेटी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। उसे जातिसूचक गालियां देते थे। बीती 18 अक्तूबर को बेटी के देवर ने छेड़खानी की। विरोध करने पर ससुरालियों ने हत्या कर शव गायब कर देंगे कहकर धमकाया। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...