रीवा, जुलाई 14 -- मध्य प्रदेश में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सड़क के अभाव में एक गर्भवती महिला की जान चली गई। ससुराल में सड़क नहीं होने के कारण प्रेग्नेंसी के अंतिम दिनों में महिला मायके आ गई। मायके में नदी में पानी बढ़ने से चारों ओर जलभराव की स्थिति बन गई। इस वजह से समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण महिला की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के रीवा संभाग के आसपास कई ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नहीं है। बारिश के दिनों में स्थिति और खराब हो जाती है। जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। यहां की एक गर्भवती महिला ससुराल में सड़क न होने के चलते प्रग्नेंसी के लास्ट दिनों में अपने मायके आई। लेकिन यहां पर नदी में पानी बढ़ने के कारण जलभराव की स्थिति बन गई। इस वजह से समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने ...