गौरीगंज, अगस्त 19 -- गौरीगंज। संवाददाता कस्बे के माधवपुर वार्ड में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार की रात मौत हो गई। जिसकी सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पति सहित ससुरालीजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व हत्या करने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों पर हत्या का केस दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के बनी गांव निवासी राजकुमार की पुत्री राधा की शादी 12 मई 2017 को गौरीगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर वार्ड निवासी शीतला प्रसाद पुत्र कृष्णा मौर्या के साथ हुई थी। बीते सोमवार की रात राधा का शव ससुराल में उसके कमरे में रस्सी के फंदे से लटकता मिला। परिजनों के मुताबिक जब तक उन लोगों ने उसे फंदे से नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर मंगलवार की सुबह पहुंची मृत...