हाजीपुर, अप्रैल 23 -- महुआ, एक संवाददाता। ससुराल में एक विवाहिता का शव मंगलवार को संदिग्ध स्थिति में पाया गया। जिसे पुलिस ने जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया। हालांकि विवाहिता के मायके वालों द्वारा दहेज के खातिर ससुराल वालों पर हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है। वही ग्रामीणों में उसे फांसी लगाकर खुदकुशी कर लेने की भी चर्चा है। घटना महुआ थाना के कर्णपुरा गांव की है। गंगा ब्रिज थाना के कोआरी बुजुर्ग निवासी मृतिका के पिता अजय साह ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वह अपनी पुत्री आरती कुमारी की शादी 2 वर्ष पूर्व महुआ थाना के कर्णपुरा निवासी राकेश साह से की थी। शादी के बाद ससुराल वालों द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसे पूरा नहीं किए जाने पर उसकी हत्या कर दी गई। दहेज हत्या में पति राकेश साह के अलावा मृतिका के स...