आजमगढ़, सितम्बर 11 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। सरायमीर थाना क्षेत्र के फरहां मऊ गांव स्थित ससुराल आए शिक्षक की बुधवार सुबह कमरे के अंदर दुपट्टा से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। पत्नी नास्ता देने के लिए पहुंची तब लोगों को घटना की जानकारी हुई। शिक्षक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन निवासी 34 वर्षीय अमित कुमार राव जौनपुर जनपद के शाहगंज ब्लॉक क्षेत्र के प्राइमरी पाठशाला भदैनी में अध्यापक के पद पर तैनात थे। सरायमीर थाना क्षेत्र के रंगडीह (फरहां मऊ) गांव निवासी राम बचन की पुत्री पूनम से उनका विवाह हुआ था। तीन दिन पहले अमित कुमार राव अपने ससुराल आये थे। परिजन का कहना है कि अमित अधिकतर ससुराल में ही रह कर विद्यालय आते-जाते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे शराब पीने के आदती थे। बुधवार की सुबह अमित सो कर उठे ...