फिरोजाबाद, सितम्बर 5 -- टूंडला में विवाहिता को उसकी ससुराल से लेने के लिए आए परिजनों पर ससुरालीजनों ने हमला बोल दिया। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। भरत सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी कातर ख्याली की मढैया थाना पिडौरा आगरा ने थाने में लिखाई रिपोर्ट में कहा है कि उसने अपनी पुत्री सोना देवी की शादी फौरन सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ठार आम पीपरिया से लगभग 12 वर्ष पूर्व की थी। शादी के बाद फौरन सिंह शराब का सेवन करने लगा और उनकी बेटी से मार पीट करने लगा। जानकारी मिलने पर विवाहिता के परिजन मायाराम, भरत सिंह एवं दामोदर उसको लेने ससुराल आए तो फौरन सिंह, हरिओम पुत्रगण अमर सिंह, रामकटोरी पत्नी अमर सिंह, पूजाराम, सोनवीर पुत्रगण बच्चू सिंह एवं पांच अन्य ने उनके साथ मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...