रुद्रपुर, अगस्त 5 -- किच्छा, संवाददाता। पीलीभीत जहानाबाद ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध मौत पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया। 24 वर्षीय शहनूर पुत्री मो. उमर निवासी ग्राम कर्ठरा गऊघाट का निकाह ढ़ाई साल पहले यूसुफ निवासी ग्राम गोठिया जहानाबाद पीलीभीत के साथ हुआ था। बीते सोमवार को कलकत्ता पुलिस चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश नेगी को सूचना मिली कि शहनूर की उसकी ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। शहनूर के मायके वाले उसे घर ले आए और दफनाने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। शहनूर के भाई आमिर ने पुलिस को बताया कि शहनूर ने ससुराल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तहसीलदार मजिस्ट्रेट को घटना की जानकारी दी। तहसीलदार मजिस्ट्रेट जीसी त्रिपाठी की देखरेख में शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के ...