मेरठ, नवम्बर 8 -- फलावदा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गड़ीना में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सैफपुर निवासी तेजपाल की बड़ी पुत्री आशा की शादी छह माह पूर्व ग्राम गड़ीना निवासी एक युवक के साथ हुई थी। शुक्रवार दोपहर आशा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वे शव को वापस गांव ले आए। किसी ने मायके में इसकी सूचना दे दी। ग्रामीणों के साथ मायके वाले मौके पर पहुंच गए। सूचना पर थाना प्रभारी बीके त्रिपाठी व चौकी प्रभारी राम प्रकाश राजपूत मय फोर्स के साथ पहुंचे और शव को पो...