प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 2 -- फांसी पर लटकने से मृत विवाहिता का शव रविवार शाम पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार सुबह मायकेवाले शव लेकर उसकी ससुराल पहुंचे और घर, खेत या बाग में दफन करने की जिद पर अड़ गए। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया तो लोग माने। पुलिस सुरक्षा में शव करेटीं गंगा घाट पर दफन कर दिया गया। कुंडा कोतवाली के खेमीपुर गांव निवासी सूरज पटेल की 21 वर्षीय पत्नी अंजली का शव 31 मई को घर के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला था। सीएचसी में ससुरालवाले शव छोड़कर भाग निकले। मृतका अंजली के पिता रोशनलाल पटेल ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए ससुरालवालों ने उसे मारकर शव फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी पति सूरज पटेल, जेठ सोम्मारी पटेल, मोहन पटेल, सोम्मारी की पत्नी ...