पीलीभीत, जुलाई 10 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम औरैया निवासी मीनाक्षी पुत्री नन्हेंलाल ने थाना अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसकी ससुराल थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम मंडलिया गौसू में है। 8 जुलाई को वह अपनी ससुराल में थी। तभी उसके पिता उसके पास आए। जिस कारण उसके ससुराल में उसके पति भूपेंद्र, उमेश,राजो देवी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जब उसके पिता ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक और रुपयों की मांग कर रहे हैं। रुपए न देने पर उसको घर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...