संभल, जुलाई 26 -- चन्दौसी, संवाददाता। थाना बनियाठेर के गांव मोहम्मदपुर काशी निवासी एक महिला ने अपनी ससुराल में जहरीला पदार्थ खा लिया। ससुराल पक्ष की सूचना पर पहुंचे विवाहिता के मां और भाई उसे उपचार के लिए चंदौसी सरकारी अस्पताल लाए। जहां हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गुलफशाह पुत्री गाबीरशाह निवासी मोहम्मदपुर काशी का निकाह तीन माह पूर्व इस्लामनगर के मोहल्ला डेहरिया निवासी एक युवक के साथ हुआ था। गुलफशाह के भाई फहीम ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही बहन को ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर के मारपीट व प्रताड़ित करने लगे ।बहन का रिश्ता तय करने के बाद पिता की मौत हो गई थी । जिसके बाद गांव वालों की मदद से बहन की शादी की गई थी । अब ससुराल पक्ष के लोग बाइक, अंगूठी, कुंडल की मांग कर रहे हैं । जिसको लेकर बहन ने गुरुव...