लखनऊ, अगस्त 10 -- इटौंजा। इटौंजा के मरपा में रविवार को ससुराल में हुए झगड़े के बाद देशराज (30) गोमती में कूद गया। देशराज को डूबता देख साले महेन्द्र ने बचाने के लिए छलांग लगा दी। आसपास के लोगों की मदद से वह उसे समय रहते बाहर निकाल लाया। मड़ियांव के रहने वाले देशराज छह वर्ष से इटौंजा के मरपा स्थित ससुराल में रह रहे हैं। पुलिस के मुताबिक रविवार को देशराज का ससुराल में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद वह साले महेन्द्र के साथ घर से बाहर निकल आया। वह मरपा स्थित गोमती के पास गोमती में कूद गया। देशराज को डूबता देख साले महेन्द्र ने भी छलांग लगा दी। चीख पुकार सुन आसपास के और लोग भी नदी में कूद पड़े। महेन्द्र ने लोगों की मदद से देशराज को सही सलामत बाहर निकाल लिया। इंस्पेक्टर इटौंजा के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी...