मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा चक अहमद गांव में मंगलवार की दोपहर एक राज मिस्री धीरज ठाकुर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी गांव का रहने वाला था। वर्तमान में वह भिखनपुरा चक अहमद गांव स्थित ससुराल में रह रहा था। उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत की चर्चा होने पर पुलिस पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई है। मृतक की पत्नी खुशबू देवी ने बताया कि पति बीमार था। इलाज चल रहा था। मृत्यु से पहले वह बता रहा था कि सीने में बहुत दर्द हो रहा है। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत बता दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...