बुलंदशहर, अक्टूबर 7 -- जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में ससुराल में रह रहे युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी और एक युवक को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। कोतवाली नगर के धमेड़ा अड्डा नई बस्ती निवासी अब्दुल्ला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसका भाई हामिद पुत्र शरीफ उर्फ भोजा लगभग तीन वर्षों से शिवाली अपनी ससुराल में रह रहा था। पीड़ित के भाई हामिद ने घर पर आकर बताया था कि वह बहुत दुखी है और उसकी पत्नी अफसाना के शादी से पहले से दिलशाद पुत्र मिथुन से प्रेम संबंध थे। इसकी शिकायत मृतक ने अपने साले असलम से की थी जिस पर असलम ने अपनी बहन अफसाना व दिलशाद को धमकाया था। आरोप लगाया है कि दिलशाद ने मृतक को जान से मारने की धमकी दी थी। मृतक की पत्नी द्वारा फोन कर उसके...