आजमगढ़, जून 11 -- शाहगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिधारी थाना क्षेत्र के बेलनाडीह गांव में मजार के पास मंगलवार की सुबह अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वह 20 दिन से ससुराल में रह रहा था। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के भैंसौली गांव निवासी 50 वर्षीय दिनेश कुमार की सिधारी थाना क्षेत्र के मनकाडीह में ससुराल है। वह अपनी बेटी की शादी करने के लिए 25 मई को ससुराल आया था। 26 मई को शादी थी। इसके बाद से वह ससुराल में ही रहता था। शराब का नशा करने का आदती था। मंगलवार सुबह वह ससुराल से निकल गया। करीब दो-तीन घंटे बाद पास के गांव बेलनाडीह में सिधारी-छतवरा मार्ग पर मजार के पास उसका शव मिला। उसके आधार कार्ड से पुलिस ने पहचान की। ...