हापुड़, जुलाई 18 -- महिला समेत तीन आरोपियों के परेशान करने के कारण महिला ने दौराला पुल से कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता ने एक महिला समेत तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में गांव खेड़ा निवासी जयवीर सिंह ने बताया कि उसने पांच साल पूर्व अपनी पुत्री अदिति की शादी जिला सहारनपुर गांव रसूलपुर निवासी दीपक के साथ हुई थीं। शादी के बाद पुत्री का दीपक से किसी बात को लेकर मन मुटाव हो गया था। जिससे पुत्री गांव में ही आकर रहने लगी थी। बीते तीन जुलाई को अदिति घर से पिलखुवा की बात बोलकर निकल गई थी। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर 4 जुलाई को उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। 8 जुलाई को पुलिस से सूचना मिली कि अदिति ने दौराला पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। मृतका के पिता का आ...