बस्ती, जुलाई 15 -- बस्ती। परसरामपुर पुलिस ने मारपीट व तोड़फोड़ के आरोप में केस दर्ज किया है। वर्तमान में शहर कोतवाली में रह रही महिला ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी शादी परसरामपुर थानाक्षेत्र में हुई है। घरेलू हिंसा कोर्स से गत नौ जून को ससुराल में रहने व एक कमरा मिलने का आर्डर हुआ था। एसपी स्तर से एसओ परसरामपुर को इसके अनुपाल का आदेश दिया गया। इसके क्रम में पुलिस ने पांच जुलाई को ससुराल में एक कमरा दिलाया था। आरोप है कि 13 जुलाई को अपने सामान के साथ ससुराल पहुंची तो विपक्षियों ने मारपीट शुरू कर दी। साथ में आई उनकी बहनों ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी मारापीटा। बहनों का मोबाइल तोड़ दिया। बीच-बचाव के दौरान कान की बाली गिर गई और जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...