रुद्रपुर, मई 8 -- रुद्रपुर, संवाददाता। यूपी निवासी एक युवक का शव बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ससुराल में फांसी के फंदे से लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम लगुचा लखीमपुर खीरी यूपी निवासी 23 वर्षीय हरिओम विश्वकर्मा पुत्र मंगल सेन मजदूरी करता था। करीब एक साल पूर्व उसकी शिव नगर निवासी ज्योति के साथ शादी हुई थी। ससुर नन्हे लाल ने बताया कि 3 माह पूर्व बेटी दामाद के साथ मायके आकर रहने आई थी। बुधवार दोपहर को दामाद दो मंजिले पर बने टिनशेड में गए थे। काफी देर तक नीचे नहीं आने पर उन्होंने दामाद को आवाज दी। कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर वह गये, लेकिन वहां दरवाजा बंद था। उन्होंने परिवार के अन्य लोगों को बुलाया था। खिड़की से देखने पर दामाद टिनशेड में लगे पंखे के पाइप से धोती के फ...