झांसी, फरवरी 20 -- झांसी, संवाददाता पूंछ थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव सेसा में पत्नी ने साथ जाने से मना किया तो युवक ने नशे में ससुराल में पेट्रोल डालकर स्वयं आग लगा ली। आग लगते ही वह छटपटाता हुआ नाले में गिर। जिससे गंभीर रूप से झुलसकर उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चिरगांव थाना क्षेत्र के गांव पहाड़ी निवासी विनोद वर्मा (35) बेटा कल्लू वर्मा की पत्नी पूजा गुजरे दो महीने से गांव सेसा में मायके में रह रही थी। बुधवार को विनोद उसे लिवाने अपनी ससुराल आया था। दिनभर वह पूजा को साथ घर चलने के लिए मनाता रहा। लेकिन वह नहीं मानीं। शाम वह पास के ही गांव कनैछा अपने मामा के यहां गया और रात फिर ससुराल लौटकर आया। फिर पूजा से घर चलने के लिए कहा। लेकिन, वह नहीं मानी। इसके बाद विनोद में हाई वोल्टेज ड्रामा किया। हेयर ड...