बहराइच, जुलाई 12 -- बहराइच, संवाददाता। ससुराल से पत्नी व बालक को लाने गए युवक व उसके सालों में विदाई को लेकर कहासुनी में मारपीट हो गई। अन्य ससुरालीजनों ने मामला शांत कराया। कुछ देर बाद युवक की हालत बिगड़ी। तो किसी ने युवक को परिजनों को जानकारी दी। परिजन युवक की ससुराल पहुंचे।एंबुलेंस मंगवाकर उसे गंभीरावस्था में मेडिकल कालेज लाया गया। चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। हालत में कुछ सुधार हुआ है। युवक ने सालों पर शराब में जहर मिला कर पिलाने का आरोप लगाया है। कैसरगंज थाने के गोड़हिया नम्बर चार के मजरे नबहिया निवासी राजू (35) पुत्र जगदीश शुक्रवार दोपहर में लगभग 12 बजे अपनी ससुराल गोड़हिया नम्बर एक के बघइया गांव में गया था। उसकी पत्नी व बालक वही थे। उसने पत्नी व बालक को ले जाने की बात पर सालों ने कुछ दिन बाद भेजने को कहा। साले बह...