अलीगढ़, सितम्बर 12 -- जवां, संवाददाता। अपनी पत्नी को ससुराल से लिवाने गए युवक की हालत बिगड़ गई जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक के परिजनों ने उसके ससुरालीजनों पर विषाक्त पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है। सिकंदरपुर जवां नगला बंजारा निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र रामस्वरूप 35 वर्ष की थाना हरदुआगंज के गांव कोंडरा में ससुराल है बताते हैं जितेंद्र कुमार की अपनी पत्नी पूजा से अनबन चल रही थी जिस कारण वह करीब तीन माह से अपने एक पुत्र व एक पुत्री को लेकर अपने मायके में रह रही थी जबकि एक पुत्र जितेंद्र के पास था। जितेंद्र बुधवार को पत्नी को मानकर बुलाने ससुराल गया था जहां से रात करीब साढ़े दस बजे उसके ससुराली जनों ने फोन किया कि जितेंद्र की तबीयत बिगड़ गई है से यहां से ले जाएं, जिस पर जितेंद्र के स्वजनों...