प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 10 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। तीन साल पहले निकाह के बाद ससुराल में रहने वाले युवक की मंगलवार रात संदिग्ध दशा में मौत हो गई। पत्नी ने उसके घरवालों को हार्टअटैक से मौत बताया लोग शव ले आए लेकिन अंतिम संस्कार के समय चोट देख पुलिस बुला लिया। पिता ने अपनी बहू और उसके पिता के खिलाफ पट्टी कोतवाली में तहरीर दी है। अंतू थाना क्षेत्र के चैनपुर का निवासी मो. मुन्ना के तीन बेटों में मझले सलमान का निकाह तीन साल पहले पट्टी कोतवाली के डेईडीह धौरहरा के रफीक की बेटी रफीकुननिशा के साथ हुआ था। निकाह के बाद से सलमान ससुराल में ही रहने लगा। मंगलवार रात उसकी मौत हो गई तो रफीकुननिशा ने ससुरालवालों को फोन कर बताया कि हार्टअटैक से सलमान की मौत हो गई। परिजन पहुंचे और शव घर ले गए। अंतिम संस्कार के दौरान शरीर पर धब्बे और गले पर निशान देखा हत्य...