बहराइच, जुलाई 23 -- मई के तीसरे सप्ताह में हुई थी वारदात कोतवाली में केस दर्ज न होने पर कोर्ट की शरण में गया था पीड़ित नानपारा/बलहा, संवाददाता। ससुराल गए युवक की 20 मई को शव फंदे से लटकता मिला था। कोतवाली में इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर पीड़ित पिता ने कोर्ट की शरण ली थी। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में मोतीपुर थाने के जोगनिया गांव निवासी बरखूलाल ने अपने मृतक के फुफुआ ससुर समेत चार लोगों को नामजद कर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने एक भी नामजद की गिरफ्तारी नही की है। मोतीपुर थाने के जोगनिया गांव निवासी बरखूलाल का बेटा अमृतलाल चौहान अपनी ससुराल गिरधरपुर गया था। वहां उनके साले प्रमोद के बेटे की छट्टी का कार्यक्रम था। 20 मई सुबह परिजनों को मोबाइल पर सूचना मिली कि अमृतलाल का शव फंदे से लटका हुआ है। जब बरखूलाल अपने परिवार और गांव के कुछ लोगों...