संवाददाता, अगस्त 6 -- यूपी के कौशाम्बी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शादीशुदा महिला के साथ उसके देवर ने रेप किया। पत्नी ने फोन पर दिल्ली में रह रहे पति से इसकी शिकायत की तो पति अपने भाई पर नाराज होने या कोई कार्रवाई करने की बजाए उसे ही गालियां देने लगा। महिला ने उसे अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताने की काफी कोशिश की लेकिन पति कुछ सुनने को तैयार ही नहीं हुआ। उसने महिला को जान से मार डालने की धमकी तक दी। पारिवारिक मामला होने के कारण इस प्रकरण को लेकर अगले 10 दिनों तक पंचायत चलती रही। आखिरकार हर तरफ से निराश और परेशान होकर सोमवार को पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। अब पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कौशाम्बी के पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र की पीड़िता ने बताया कि उसका पति दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करत...