गोरखपुर, जून 15 -- सिकरीगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम मठखेमकरन इंद्रापार खुर्द गांव की एक नवविवाहिता को मोबाइल फोन नहीं मिला तो वह नाराज होकर घर से निकल गई। जाते समय पांच हजार रुपए, पायल और साड़ियां भी साथ ले गई। ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, मठखेमकरन निवासी एक युवक का युवती से प्रेम-प्रसंग था। शुरुआत में दोनों परिवार इस विवाह के पक्ष में नहीं थे, लेकिन बाद में सहमति बनते ही दोनों की शादी करा दी गई। युवती ससुराल में अपने पति के साथ खुशी-खुशी रहने लगी। पीड़ित ससुर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बहू मोबाइल की मांग कर रही थी। पहले वह पति और सास के मोबाइल से ही बातचीत कर लेती थी, लेकिन अब वह अपना अलग नया मोबाइल चाहती थी। शुक्रवार रात बेटा खेत में पानी चला रहा था और हम प...