बरेली, नवम्बर 27 -- बरेली। प्रेमनगर के शाहाबाद स्थित ससुराल में 25 वर्षीय महजबीं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। बारादरी क्षेत्र में रहने वाली अधिवक्ता महजबीं की शादी फरवरी 2025 में प्रेमनगर के शाहबाद निवासी तल्हा से हुई थी। तल्हा अभी बीएएमएस की पढ़ाई कर रहे हैं। मायके वालों का आरोप है कि गुरुवार सुबह करीब दस बजे उन लोगों को सूचना मिली कि ससुराल में महजबीं की मौत हो गई है। वे लोग पहुंचे पति महजबीं को अस्पताल लेकर गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। उन लोगों ने दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या की है। उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव क...