बरेली, नवम्बर 20 -- बरेली। बारादरी क्षेत्र में रहने वाली महिला का कहना है कि पति से विवाद के चलते वह मायके में रहती है। एसआईआर प्रक्रिया के लिए उसे वोटर आईडी कार्ड की आवश्यकता थी, जिसे लेने 18 नवंबर को वह ससुराल गई थी। वहां पर सास, पति, जेठ समेत अन्य ससुराल वालों ने मारपीट कर छेड़छाड़ की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इसी बीच वहां पहुंची उनकी मां ने उन्हें बचाया। इस मामले में उसने एसएसपी से शिकायत कर पति समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...