शामली, नवम्बर 25 -- विवाहित बेटी के साथ मारपीट का घर से बाहर निकालने के मामले में पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग। क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी रियासत पुत्र निजामुद्दीन ने पुलिस को दी तहरीर में अपनी विवाहिता बेटी सना की जिंदगी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी सना का निकाह करीब डेढ़ साल पहले कस्बा कांधला के मोहल्ला खेल निवासी सैफ पुत्र के साथ हुआ था। शादी के कुछ ही समय बाद से पति सैफ का किसी अन्य महिला के साथ अवैध प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इस प्रेम प्रसंग के चलते वह आए दिन अपनी पत्नी सना के साथ मारपीट करता है। पीड़िता ने कई बार ससुराल वालों को इसकी शिकायत की और पति की आदत सुधारने की गुहार लगाई, लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने कोई मदद नहीं की, बल्कि उसकी एक नहीं सुनी। अब आरोपी पति सना को घर...