फिरोजाबाद, सितम्बर 5 -- मैनपरी के थाना औंछा क्षेत्र निवासी भोले ने ससुरालीजनों की मारपीट से आहत होकर आत्महत्या की थी। बहन एवं बहनोई के सामने हुई बेइज्जती के बाद भोले अपने घर पर नहीं लौटा तथा रसूलपुर क्षेत्र में ही ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मैनपरी के गांव उसनीदा, औंछा निवासी महावीर ने अपने बेटे भोले की शादी खंजापुर निवासी वर्षा पुत्री सतीश चंद्र के साथ आठ वर्ष पूर्व की थी। आरोप है कि कुछ दिन पहले वर्षा का भाई संतोष घर पर आया तथा झगड़ा कर वर्षा को जबरदस्ती लेकर आया था। 26 जुलाई को शाम साढ़े सात बजे भोले अपनी पत्नी वर्षा को लेने ससुराल गया तो ससुराल वालों ने वर्षा को भेजने से इनकार कर दिया। इसके बाद दामाद अंकित, राहुल एवं बेटी नंदनी ससुरालीजनों को समझाने के लिए गए एवं उनसे बातचीत करने लगे। कमरे में बैठकर बातचीत के दौरान ही भोले की पत्नी ...