संभल, फरवरी 21 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव रतुपुरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी को बुलाने पहुंचे पति और उसकी मां को ससुराल पक्ष ने बंधक बना लिया। पीड़ित की बहन अफरोज की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता अफरोज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई नईम और मां नौशाब, थाना नखासा क्षेत्र के गांव सलारपुर की निवासी हैं। वे नईम की पत्नी शबनम को वापस लाने के लिए ससुराल गए थे लेकिन, ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और दबाव बनाने लगे कि वे अपनी जमीन और मकान शबनम के नाम कर दें। नईम और उसकी मां पिछले तीन दिनों से भूखे-प्यासे बंद हैं, जिससे उनकी जान को गंभीर खतरा बना हुआ है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तहरीर के आधार पर शबनम, नौ...