मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ऑटो चालक 50 वर्षीय हरेंद्र तिवारी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसका शव ससुराल स्थित एक कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना रविवार शाम करीब पांच बजे काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर रामराजी रोड में हुई। इसकी जानकारी मिलते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर दारोगा राम ईश्वर कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच कर परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। बताया गया कि हरेंद्र तिवारी मूलरूप से जैतपुर थाना क्षेत्र के तिलबिहटा गांव का रहने वाला था। शादी के बाद से ही वह पत्नी के साथ ससुराल में रहता था। वह ऑटो चलाकर पत्नी और सास का भरण पोषण ...